Rajasthan Royals Captain: संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. राजस्थान की टीम सभी फ्रेंचाइजियों संग संजू को ट्रेड करने के लिए बातचीत कर रही है. राजस्थान चेन्नई सुपर किंग्स से डील फिक्स करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. मगर बड़ा सवाल यह है कि अगर संजू की राजस्थान से विदाई होती है, तो टीम की कमान अगले साल कौन संभालेगा? सैमसन को रिप्लेस करने की रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं.
कौन होगा राजस्थान का अगला कप्तान?
संजू सैमसन अगर राजस्थान रॉयल्स से अलग हो जाते हैं, तो टीम की कप्तानी पाने की रेस में यशस्वी जायसवाल सबसे आगे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यशस्वी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. यशस्वी लंबे समय से राजस्थान टीम का हिस्सा हैं और हर सीजन वह दमदार प्रदर्शन करके दिखाते हैं. वहीं, ध्रुव जुरैल का भी नाम रेस में चल रहा है. पिछले सीजन ध्रुव ने खेले 14 मैचों में 156 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 333 रन ठोके थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ऋषभ पंत का कमबैक, जुरैल को भी मिलेगा मौका? पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
---विज्ञापन---
वहीं, इंडिया-ए और भारतीय टीम की तरफ से मिल रहे चांस का भी ध्रुव खूब फायदा उठा रहे हैं. राजस्थान का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद खराब रहा था. 14 मैचों में से राजस्थान की टीम सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत सकी थी और टीम को 10 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था.
किस टीम में जाएंगे संजू?
संजू सैमसन को ट्रेड करने की बातचीत जारी है. राजस्थान लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के संपर्क में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू के बदले राजस्थान ने ट्रिस्टन स्टब्स और समीर रिजवी को ट्रेड करने की मांग की थी. हालांकि, चेन्नई स्टब्स को ट्रेड करे के लिए तैयार थी, लेकिन उन्होंने रिजवी के नाम पर डील कैंसिल कर दी. माना जा रहा है कि इसके बाद संजू के बदले राजस्थान ने रविंद्र जडेजा और पथिराना को अपनी टीम में शामिल करने की डिमांड रखी है. मगर अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हो सकी है.