DPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अंडर-19 विश्व कप विनर कप्तान यश धुल ने अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस पर दर्ज कराया था। उम्मीद थी कि उन्हें आसानी से खरीददार मिल जाएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और यश अनसोल्ड रहे। इस खिलाड़ी ने अब खुद को पहले से बहुत बेहतर कर लिया है। डीपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 पारियों में ही 2 धमाकेदार शतक जड़ दिए हैं। धुल के इस प्रदर्शन को देखकर कई आईपीएल फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने का प्लान बना रही होंगी।
यश धुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया तहलका
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में उभरते हुए बल्लेबाज यश धुल सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। जहां पर यश धुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। धुल ने पहली पारी में ही 56 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरी पारी में भी धुल ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। चौथी पारी में फेल होने के बाद धुल ने अब शानदार कमबैक किया और 51 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली है। धुल दिल्ली प्रीमियर लीग के सीजन में 5 पारियों में 146 की शानदार औसत से 292 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.25 का रहा है।
---विज्ञापन---
अगले ऑक्शन में धुल पर लगेगी करोड़ों की बोली
जिस अंदाज में फिलहाल यश धुल खेल रहे हैं, उससे वो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में धुल को अपने साथ जोड़ने के लिए पूरा प्रयास कई फ्रेंचाइजी करने वाली हैं। ऐसे में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है। हालांकि धुल को अपनी प्राइज और बढ़ाने के लिए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम को डीपीएल 2025 का चैंपियन बनाना पड़ेगा। फिलहाल टीम ने अपने मुकाबले जीते हैं। जिसके कारण ही वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नजर आ रहे हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट के बाद BCCI ने बदला ये बड़ा नियम, रणजी और दलीप ट्रॉफी में दिखेगा असर