Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

टीम इंडिया से आगे निकला पाकिस्तान, एक मैच जीतते ही WTC Points Table में जमाई धाक

WTC Updated Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल में पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गया है. वो टीम इंडिया से आगे निकलने में सफल हुए. इस साइकिल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहला मैच जीता और इसके द्वारा ही उन्होंने भारतीय टीम को पछाड़ दिया है. पहले टीम इंडिया तीसरे स्थान पर था और अब वो चौथे पायदान पर आ चुका है.

टीम इंडिया से आगे निकला PAK

WTC Points Table After Pakistan Win: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दो मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीता. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में उठाल-पुथल मच गई है. टीम इंडिया 7 मैचों में से 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर था. अब पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में पहली जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं. टीम इंडिया अब चौथे पायदान पर आ चुका है. पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान ने अपनी धाक जमा ली है.

WTC का पॉइंट्स टेबल

स्थान टीम मैच जीत हार ड्रॉ नो रिजल्ट अंक जीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया3300036100.00%
2पाकिस्तान1100012100.00%
3श्रीलंका210101666.67%
4भारत742105261.90%
5इंग्लैंड522102643.33%
6बांग्लादेश20110416.67%
7वेस्टइंडीज5050000.00%
8दक्षिण अफ्रीका1010000.00%
-न्यूजीलैंड-------

ये भी पढ़ें:- ‘आखिरी बार खेलते हुए देखने का मौका…’, रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर पर पैट कमिंस का चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---

पाकिस्तान टीम कैसे बनी नंबर 2?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार जीत प्रतिशत के हिसाब से रैंकिंग होती है. पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में अपना पहला मैच जीता और 100% विन रेट के चलते वो दूसरे स्थान पर आ गए. पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने WTC की मौजूदा साइकिल में तीन में से तीन मैच जीते हैं. भारत की अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ है और वो जीत के साथ रैंकिंग में ऊपर आना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को कैसे हराया?

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के दोनों देशों के बीच भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया. अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा कर सकती थी लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने उन्होंने घुटने तक दिए. शाहीन अफरीदी और नोमान अली ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान का कमबैक, साउथ अफ्रीका को थमाई ‘शर्मनाक’ हार


Topics:

---विज्ञापन---