TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एशेज सीरीज के बाद अपडेट हुआ WTC Points Table, जानिए किस पोजीशन पर है टीम इंडिया?

WTC 2025-27 Updated Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की लीडरशिप बरकरार है, हलांकि इंग्लैंड की एशेज सीरीज में करारी हार से टीम इंडिया को थोड़ा फायदा हुआ है. लेकिन शुभमन गिल की सेना को फाइनल में जगह बनाने के कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही बाकी टीमों की परफॉर्मेंस पर भी डिपेंड रहना होगा.

WTC Updated Points Table 2025-27: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में जीत और एशेज में 4-1 की फहत हासिल की. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का प्वॉइंट टेबल थोड़ा अपडेट हुआ है. अंक तालिका में कंगारुओं की बादशाहत बरकरार है, वहीं इंग्लैंड की टीम 7वें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि अंग्रेजों का पिछड़ना भारत के लिए थोड़ी राहत की बात है, क्योंकि टीम इंडिया इनसे एक पोजीशन ऊपर (6) बनी हुई है. भारत का पर्सेंटेज प्वॉइंट 48.15, वहीं इंग्लिश टीम का 31.67 है, जो इस फर्क को काफी ज्यादा बढ़ा रहा है.

टीम इंडिया का हाल

2025-27 साइकल के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभी अपने शुरुआती स्टेज में है, लेकिन इसमें काफी बदलाव हो रहे हैं. मौजूदा डब्ल्यूटीसी की शुरुआत इंग्लैंड के हाई प्रोफाइल टूर के साथ भारत से हुई, जो एक रोमांचक सीरीज साबित हुई और 2-2 की ड्रॉ पर समाप्त हुई. फिर भारत ने अपने घरेलू सीजन में पहली जीत दर्ज की, जब उन्होंने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 140 रन से आराम से हराया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप के साथ इसे जारी रखा.

---विज्ञापन---

फाइनल की राह मुश्किल

हालांकि, गौतम गंभीर के कोचिंग वाली भारतीय टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 सालों के बाद 2-0 से सफ़ेद धोने की चोट लगी. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया अभी भी 8 में से 7 मैचों में जीत के साथ टॉप पर है, जबकि 2 टीमों ने अभी तक जीत के साथ अपना खाता खोला नहीं है. फिलहाल भारत के लिए टॉप-2 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि अगर भारत अपनी बाकी सभी मैच जीत लेता है, साथ ही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें पिछड़ती हैं तभी शुभमन गिल की आर्मी के लिए चांस बन पाएगा.

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका की पोशीजन बेहतर

इसी बीच जब दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान का टूर किया तो उन्होंने सीरीज 1-1 से ड्रॉ की. लाहौर में हार के बाद, प्रोटियाज ने रावलपिंडी में एक शानदार 98 रन की 10वें विकेट की साझेदारी की मदद से मुश्किल जीत दर्ज की. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने हालांकि कोलकाता और गुवाहाटी में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया. प्रोटियाज टीम 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है, और दूसरे नंबर पर काबिज कीवी सेना को कड़ी टक्कर दे रही है.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 प्वॉइंट्स टेबल

स्थानटीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉप्वॉइंट्स कटेप्वॉइंट्सपरसेंटेड प्वॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया870008487.50
2न्यूज़ीलैंड320102877.78
3दक्षिण अफ्रीका431003675.00
4श्रीलंका210101666.67
5पाकिस्तान211001250.00
6भारत944105248.15
7इंग्लैंड1036123831.67
8बांग्लादेश20110416.67
9वेस्टइंडीज8071044.17

नोट- ये आंकड़े 8 जनवरी 2026 तक के हैं

डब्ल्यूटीसी 2025-27 का प्वॉइंट सिस्टम

जीत के लिए: 12 प्वॉइंट
टाई के लिए: 6 प्वॉइंट
ड्रॉ के लिए: 4 प्वॉइंट
टीमों को जीते गए अंकों के पर्सेंटेज के मुताबिक रैंक किया जाता है.
टॉप-2 टीमें 2027 में फाइनल में एंट्री करती हैं.
प्वॉइंट्स में कटौती: धीमी ओवर रेट के लिए अंक काटे जाते हैं


Topics:

---विज्ञापन---