TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: जानिए कितने बजे से शुरू होगा IND vs AUS महामुकाबला, यहां LIVE देख सकेंगे मैच

WTC Final 2023: इंग्लैंड का द ओवल मैदान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच दिवसीय खिताबी मुकाबला होगा। खास बात यह है कि 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में आमने-सामने होगी। ऐसे में इस मुकाबले पर सबकी निगाहें […]

India vs Australia WTC Final 2023
WTC Final 2023: इंग्लैंड का द ओवल मैदान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच दिवसीय खिताबी मुकाबला होगा। खास बात यह है कि 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में आमने-सामने होगी। ऐसे में इस मुकाबले पर सबकी निगाहें हैं। जानिए यह मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा।

दोपहर 3 बजे से होगा मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। जबकि दोनों टीमों के कप्तानों रोहित शर्मा और पैट कमिंस के बीच टॉस दोपहर 2:30 मिनट पर होगा। टॉस भी इस मैच में अहम रोल अदा करेगा।

कहा होगा लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भारत में दोपहर तीन बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीधा प्रसारण होगा।

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो दोनों टीमें टेस्ट में 106 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें से 44 मैचों में बाजी कंगारू टीम ने मारी है। जबकि 32 मैचों में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है।


Topics:

---विज्ञापन---