TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bangladesh ने किया बड़ा उलटफेर, WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान

बांग्लादेश ने टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इससे भारत को भी झटका लगा है। भारत को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान पहुंचा है।

Image Credit- Social Media
India loss due to Bangladesh victory: बांग्लादेश ने टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने कीवी टीम को 150 रनों से मात देकर भारत को प्वाइंट्स टेबल में नीचे धकेल दिया है। ऐसे में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है। बता दें कि साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्वाइंट्स टेबल के टॉप 2 में रहने वाली टीमें ही फाइनल मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम आज से पहले इस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब बांग्लादेश ने भारत को पीछे कर दिया है।

प्वाइंट्स टेबल में भारत से ऊपर बांग्लादेश

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान 2 में से दोनों मुकाबले अपने नाम कर पहले स्थान पर विराजमान है। अभी तक 2 में से एक जीत के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत का जगह छीन लिया है और भारत को अब तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। बांग्लादेश अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है। बता दें कि साल 2025 में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप की सिर्फ दो ही टीमें क्वालीफाई कर सकेगी। ऐसे में बांग्लादेश ने भारत को तगड़ा झटका दे दिया है। ये भी पढ़ें:- क्या विराट कोहली नहीं खेलेंगे T20 WC 2024? बीसीसीआई ने अपनाया ये रूख

टॉप पर पाकिस्तान की टीम

भारत को फिर से टॉस 2 में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम को कैसे भी करके इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाना होगा, तभी भारत टॉप 2 में रह पाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---