Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इंग्लैंड को मिली अगले दो WTC फाइनल की मेजबानी! फैंस ने ICC पर उठाए सवाल

WTC 2025 And 2027 Finals England: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और 2027 के फाइनल भी इंग्लैंड में हो सकते हैं। इस जानकारी से फैंस नाराज हो गए हैं।

WTC 2025 And 2027 Finals Can Be Hosted By England Fans Angry Against ICC (Image- ICC)
WTC 2025 And 2027 Finals England: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण जारी है। पहले दोनों WTC फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को ही मिली थी। अब अगले दो WTC फाइनल की मेजबानी भी इंग्लैंड को मिलने की खबरें आ रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया कि इंग्लैंड को ही WTC 2025 और 2027 के फाइनल की मेजबानी आईसीसी द्वारा दी गई है। अब ये बात फैंस को रास नहीं आ रही है और इसके बाद उन्होंने आईसीसी पर सवाल उठा दिए हैं।

इंग्लैंड को ही क्यों मिल रही मेजबानी?

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 दोनों के फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। दोनों बार भारतीय टीम रनर अप रही है। जबकि पहले संस्करण में न्यूजीलैंड चैंपियन बनी थी। दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब 2025 में तीसरे और 2027 में चौथे संस्करण का फाइनल होना है। देखना होगा कि इसके लिए वेन्यू क्या होते हैं लेकिन देश इंग्लैंड ही होगा ऐसी रिपोर्ट हैं। इस पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि मौसम की भी इंग्लैंड में दिक्कतें हैं तो क्यों बार-बार उसे ही मेजबानी मिल रही है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि टेबल टॉपर तय होने के बाद ही वेन्यू तय होना चाहिए। इस तरह से टेबल में टॉप पर रहने वाले फाइनलिस्ट के साथ अनफेयर होता है। कई लोगों ने लिखा कि एशियाई महाद्वीप में इसका आयोजन क्यों नहीं करवाया जाता। ऐसी ही कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

अगर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा तो?

एक यूजर ने इसी कड़ी में बहुत अच्छा सवाल खड़ा कर दिया। दरअसल इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को इंग्लैंड में करवाने के पीछे का कारण दिया गया कि इसे न्यूट्रल वेन्यू पर करवाना चाहिए। अब सवाल यह है कि अगर आगामी दोनों फाइनल में से कभी इंग्लैंड फाइनल में गई तो भी क्या इसे वहीं करवाया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर अभी पूरे नोटिफिकेशन और आईसीसी के ऐलान का इंतजार है। यह भी पढ़ें- युवा तेज गेंदबाज की बीच मैदान पर मौत, बॉलिंग रनअप के दौरान तोड़ा दम यह भी पढ़ें- Shoaib Malik ने मैच फिक्सिंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया बांग्लादेश से क्यों लौटे वापस?


Topics:

---विज्ञापन---