WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला ही बचा है जो कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो एलिमिनेटर के एक स्पॉट को हासिल करने के लिए तीन टीमों के बीच जंग है. आरसीबी की टीम ने पहले ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है तो वहीं गुजरात जायंट्स ने एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस आखिरी मुकाबले से पहले क्वालिफिकेशन का सिनेरियो क्या बन रहा है.
एक जीत से बन जाएगा दिल्ली कैपिटल्स का काम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एलिमिनेटर में जगह बनाने के लिए महज अपने आखिरी मैच में जीत की जरूरत है. जेमिमा की कप्तानी में टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में हार का सामना किया है. यूपी के खिलाफ मैच में अगर टीम मैच जीत जाती है तो सीधे तौर पर एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में मुंबई और यूपी के लिए क्वालिफिकेशन के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे.
---विज्ञापन---
मुंबई और यूपी को दिल्ली की हार की आस
यूपी वॉरियर्स की टीम को अगर एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई करना है तो दिल्ली के खिलाफ मैच में 150+ रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगा या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर रहते ही जीत हासिल करनी होगी. यूपी की टीम के लिए एलिमिनेटर में जगह बनाना अब काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है.
---विज्ञापन---
मुंबई की टीम की नजरें इस मैच में बनी रहेंगी. इस मैच में अगर दिल्ली की टीम हार जाती है और यूपी भी क्वालिफिकेशन के गणित को पार नहीं कर पाती है तो मुंबई को सीधे तौर पर एलिमिनेटर में जगह मिल जाएगी. टीम ने इस सीजन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अब तक 8 मैचों में से महज 3 मैचों में ही जीत हासिल की है.