WPL 2026 RCB vs GG Match Preview: स्मृति मंधाना की आरसीबी अगले चार दिनों (16-19 जनवरी) में 3 मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस शेड्यूल में एक ट्रैवल डे (18 जनवरी) भी शामिल है, जहां उन्हें नवी मुंबई से वडोदरा जाना है. ये बिजी कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा, जब बैंगलोर की टीम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स का सामना करेंगे. दिलचस्प है कि ये वुमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें इस वेन्यू पर आमने-सामने होंगी.
टूटेगा RCB की जीत का सिलसिला
आरसीबी इस सीजन अब तक अकेली अजेय टीम हैं, जिन्होंने 2 मैचों में2 जीत हासिल की है, उन्होंने मुंबई इंडियंस और UP वारियर्ज को हराया है. अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए, स्मृति मंधाना की टीम अब एशले गार्डनर की गुजरात जायंट्स का सामना करेगी, जो एमआई के खिलाफ हार के बाद आती हैं, जबकि उन्होंने अपने पहले 2 मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीते थे.
---विज्ञापन---
हेड टू हेड
वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में बैंगलोर और गुजरात ने आपस में 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें दोनों ही टीमें 3-3 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. वहीं डीवाईपीएल स्टेडियम में आरसीबी ने 5 मुकाबलों में 3 जीत और 2 हार का सामना किया है. दूसरी तरफ गुजरात ने इस वेन्यू पर खेले गए 6 मुकबालों में 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
---विज्ञापन---
वेदर फोरकास्ट
नवी मुंबई में आज तापमान 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश के आसार नहीं दिख रहे. हवाएं 3 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अगर थोड़ी ओस रही तो रात के वक्त चेज करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता है.
पिच रिपोर्ट
आरसीबी और गुजरात के बीच डब्ल्यूपीए 2026 का ये मैच शानदार रह सकता है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पिच बैटिंग को सपोर्ट करती है. टीमें कई बार आसानी से 150 का आंकड़ा पार करते हुए नजर आई है. ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. बाद में बल्लेबाजी करना अक्सर फायदेमंद साबित हुआ है.
RCB की संभावित प्लेइंग 11
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), डी हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधती रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल
GG की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डेवीने, आयुषी सोनी, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह.
कहां और कैसे देखें मैच?
बैंलगोर और गुजरात के बीच मुकाबला 16 जनवरी 2026 को शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. 7 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए आने वाली हैं. क्रिकेट फैंस इस मैच का लुत्फ स्टार स्पॉट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं. जियोहॉटस्टार पर इस मुकाबले को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.