TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

WPL 2026: RCB कैप्टेन स्मृति मंधाना ने इस प्लेयर को बताया मैच विनर, कैसे गुजरात जायंट्स के मंसूबों को किया नाकाम?

Smriti Mandhana Praised Gautami Naik आरसीबी ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में लगातार 5वीं जीत दर्ज की है और इसके साथ उनकी जगह प्लेऑफ के लिए पक्की हो गई है. जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी टीममेट गौतमी नाइक की जमकर तारीफ की है. वो ये देखकर हैरान हैं कि इतने कम तजुर्बे के बावजूद कोई इतना अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकता है.

Smriti Mandhana Praised Gautami Naik: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी के लिए गौतमी नाइक की तारीफ की. ये खिलाड़ी मैच के तौर पिच पर डटकर खड़ी रहीं और बैंगलोर टीम के लिए अहम रनों का योगदान दिया. इस इनिंग की बदौलत आरसीबी का स्कोर 20 ओवर्स में 178/6 तक पहुंच पाया.

जीत के बाद गदगद हैं मंधाना

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए मंधाना ने कहा, 'बहुत खुश हूं. जिस तरह की शुरुआत हमें मिली थी, उसके बाद 180 के करीब पहुंचना शानदार है. गौतमी के लिए बहुत खुश हूं, डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी परफॉरमेंस के बाद वो आई हैं. मुझे लगता है कि पहले गेम से ही उनका जो रवैया रहा है, वही मायने रखता है. अगर अच्छा करने का रवैया है, तो यह सबसे जरूरी बात है. बिना एक्सपीरिएंस के उनके लिए ऐसा करना, ये एक सराहनीय कोशिश है.'

---विज्ञापन---

नाइक ने पारी को संभाला

नाइक तब बल्लेबाजी करने आईं जब उनकी टीम दूसरे ओवर में सिर्फ 9 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. उन्होंने अपनी कप्तान के साथ 45 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की, जिससे पारी को बहुत जरूरी स्थिरता मिली. मंधाना के आउट होने के बाद, नाइक ने ऋचा घोष के साथ 45 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी की, जिससे एक बड़े स्कोर की नींव रखी गई। 27 साल की इस खिलाड़ी ने 55 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था, उनका स्ट्राइक रेट 132.73 था। उनकी इस पारी की बदौलत RCB 178/6 तक पहुंच पाई.

---विज्ञापन---

हार से निराश एश्ले गार्डनर

इसके जवाम में एश्ले गार्डनर को छोड़कर, गुजरात जायंट्स की कोई भी बल्लेबाज मुकाबला नहीं कर पाई, और वो अपने 20 ओवरों में सिर्फ 117/8 ही बना पाईं. GG की कप्तान गार्डनर ने हार पर निराशा जताते हुए कहा, 'हां, ये काफी निराशाजनक है. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मुझे लगता है कि हम उन छोटे-छोटे पलों को नहीं जीत पा रहे हैं, चाहे वो फील्डिंग में हो, जहां आप मौके गंवाते हैं और फिर लोग अच्छा स्कोर बना लेते हैं. मुझे लगता है कि आज रात, जब उन्होंने स्टंप्स मिस किए, तो हम उसका फायदा नहीं उठा पाए.'


Topics:

---विज्ञापन---