TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

MI W vs UPW W: अमनजोत कौर की पारी गई बेकार, यूपी वॉरियर्स को मिली लगातार दूसरी जीत 

MI W vs UPW W: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मुकाबला आज यूपी वॉरियर्स वूमेन और मुंबई इंडियंस वूमेन के बीच खेला गया. जहां पर हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने शानदार प्रदर्शन करके 20 ओवरों में 187 रन बनाए थे. मुंबई को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है. 

UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women

MI W vs UPW W: यूपी वॉरियर्स वूमेन और मुंबई इंडियंस वूमेन के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मुकाबला डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में खेला गया. जहां पर मुंबई की टीम ने टॉस जीतने के बाद यूपी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. यूपी वॉरियर्स की टीम ने इसका फायदा उठाकर 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी और 22 रनों से मैच हार गई. 

मेग लैनिंग का आखिरकार चला बल्ला 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स वूमेन को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. किरन नवगिरे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. हालांकि कप्तान मेग लैनिंग ने कमबैक करते हुए 45 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के जड़े. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी फीबी लिचफील्ड ने 37 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके अलावा हरलीन देओल ने 25 रन तो वहीं क्लोई ट्रायोन ने भी 21 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस वूमेन के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए. वहीं अमेलिया केर ने 3 विकेट अपने नाम किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में टूट गया 232 साल पुराना World Record, इतिहास में जुड़ा नया अध्याय

---विज्ञापन---

यूपी वॉरियर्स वूमेन को मिली दूसरी जीत 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस वूमेन को खराब शुरुआत मिली. हेली मैथ्यूज 13 रन तो वहीं संजीवन सजना ने 10 रन ही जोड़े. नेट साइवर-ब्रंट ने 15 रन बनाए तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी सिर्फ 18 रन ही बनाए. अंत में अमेलिया केर ने नाबाद 49 रन बनाए तो वहीं अमनजोत कौर ने 41 रन बनाए. जिसके बाद भी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी और 22 रनों से मैच हार गई. यूपी के लिए शिखा पांडे ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ यूपी की टीम ने लगातार 2 मैच जीत लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 70 रन ही और बनाते ही रच देंगे इतिहास, कोहली-धवन को छोड़ देंगे पीछे


Topics:

---विज्ञापन---