WPL 2026 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया. दिल्ली की ओर से कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 37 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, लिजले ली ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 46 रन जड़े, जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई से मिले 155 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से श्री चरणी ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दिल्ली की जीत ने प्वाइंट्स टेबल को रोमांचक बना दिया है.
दिल्ली की जीत से रोमांचक हुई प्वाइंट्स टेबल
मुंबई इंडियंस को हराने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर ही मौजूद है. दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत तो तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है. टेबल में सबसे निचले पायदान पर गुजरात जायंट्स की टीम मौजूद है.
---विज्ञापन---
वहीं, नंबर तीन की पोजीशन पर यूपी वॉरियर्स का कब्जा है. दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ही बनी हुई है. वहीं, 5 मैचों में लगातार पांच जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी आरसीबी टेबल में टॉप पर काबिज है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: फ्री में नहीं देख पाएंगे T20 WC 2026, पहले से ज्यादा होगी जेब ढीली, जियोहॉस्टार ने फैन्स को दिया झटका
ली-रोड्रिग्स ने दिलाई दिल्ली को जीत
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही. शेफाली वर्मा लिजेल ली ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 63 रन जोड़े. शेफाली ने 24 गेंदों में 29 जड़े. लौरा वोल्वार्ट ने 17 गेंदों में 19 रन जड़े. ली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 46 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. हालांकि, कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स एक छोर संभालकर खड़ी रहीं और उन्होंने 37 गेंदों में 51 रनों की लाजवाब पारी खेली. रोड्रिग्स ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक सिक्स जमाया. वहीं, मारिजाने कैप 6 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं.
नेट सीवर-हरमनप्रीत की पारी गई बेकार
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सजीवन संजना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 9 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं, हेली मैथ्यूज 15 गेदों का सामना करने के बाद 12 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नेट सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 58 गेंदों में 78 रन जड़े. हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में 41 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, नेट सीवर ने 45 गेंदो में 6 चौके और 2 सिक्स की मदद से 65 रन जड़े. नेट सीवर की शानदार पारी के दम पर मुंबई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन लगाने में सफल रही.