TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

WPL 2026 DC vs UPW: क्या है दिल्ली कैपिटल्स की जीत की सबसे बड़ी वजह? कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने खोल दिए राज़

Delhi Capitals vs UP Warriorz: दिल्ली कैपिटल्स को डब्ल्यूपील 2026 के पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने के बाद कैप्टन जेमिमा रोड्रिग्स गदगद हैं. उन्होंने इस विक्ट्री का क्रेडिट शेफाली वर्मा को दिया है.

Jemimah Rodrigues Praises Shafali Verma: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में पहली बार जीत का स्वाद चखा है, जिसको लेकर नई कप्तान बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने शेफाली वर्मा की तारीफ की, जिन्हें टूर्नामेंट के 7वें मैच में UP वॉरियर्ज़ के खिलाफ रोमांचक 7 विकेट की जीत में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

'शेफाली सबसे शानदार'

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जेमिमा ने कहा, 'हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे लगता है कि शीफू सबसे शानदार थीं. और मैं उनसे बहुत खुश हूं. वो हमेशा डीसी के लिए बल्ले या गेंद से योगदान देती हैं. मुझे नहीं लगता कि वो मेरा आखिरी ऑप्शन थीं क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी.

---विज्ञापन---

'भरोसेमंद बॉलर'

जेमिमा ने आगे कहा, '…और मैंने उन्हें देखा भी है, वो गेंदबाजी को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं. वो ऐसी हैं कि आप उन्हें कभी भी नींद से जगा दें, तो वो कहेंगी, मैं जाकर आपके लिए गेंदबाजी करूंगी. और इतना कॉन्फिडेंस होने से, मुझे लगता है कि कप्तान को अपने गेंदबाज पर बहुत ज्यादा भरोसा होता है. वो शानदार थीं.'

---विज्ञापन---

शेफाली की किफायती गेंदबाजी

यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 154/8 रन ही बना पाई. मारिजान कैप और शैफाली ने 2-2 विकेट लिए. शेफाली बहुत किफायती रहीं, उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और इकॉनमी रेट 4.00 रहा, जो तारीफ के काबिल है.

UPW ने दी कड़ी टक्कर

इसके जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की, शेफाली वर्मा और लिज़ेल ली ने पहले विकेट के लिए 69 गेंदों में 94 रन जोड़े. शेफाली ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए. हालांकि यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने कड़ी टक्कर दी और डीसी को मैच जीतने के लिए आखिर में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार ये जेमिमा रोड्रिग्स की डीसी कप्तान के तौर पर पहली जीत साबित हुई.


Topics:

---विज्ञापन---