TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

WPL 2023: प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है Gujarat Giants, देखिए कौन है टॉप पर

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो गया है। इस लीग के अब तक 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें सभी 5 टीमों ने कम से कम 1-1 मुकाबला खेला है। गुजराट की टीम 2 में से दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। जबकि पहले […]

WPL 2023 Point Table Mumbai Indians still on top
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो गया है। इस लीग के अब तक 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें सभी 5 टीमों ने कम से कम 1-1 मुकाबला खेला है। गुजराट की टीम 2 में से दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। जबकि पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम नंबर वन है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम नंबर वन है। इस टीम ने पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीता था। इसके पा 2 प्वाइंट हैं। नेट रनरेट +7.150 का है। दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है, जिसके 2 प्वाइँट और नेट रनरेट +3.000 का है। तीसरे नंबर पर यूपी की टीम है, जिसके पास भी 2 प्वाइंट हैं और रन रेट +0.374 का है। चौथे नंबर पर RCB और GT की टीम है। और पढ़िए - WTC Final में एक साथ खेल सकते हैं KL Rahul और शुभमन गिल, रिकी पोंटिंग ने सुझाया बेहतरीन तरीका

महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका

1. मुंबई इंडियंस , 2 प्वाइंट 2. दिल्ली कैपिटल्स- 2 प्वाइंट 3. यूपी वॉरियर्ज- 2 प्वाइंट 4. आरसीबी- 0 प्वाइंट 5. गुजराट जॉयंट्स-0 प्वाइंट और पढ़िए - AB De Villiars ने बताया कौन है टी20 का G.O.A.T, कोहली नहीं इस युवा खिलाड़ी का लिया नाम

आज मुंबई और RCB के बीच मैच

आज इस लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है। यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा। मुंबई इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी, वहीं पहला मुकाबला हार चुकी RCB जीत का खाता खोलना चाहेगी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: