मुबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की ऐतिहासिक शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हुई। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर कृति सैनन और कियारा आडवाणी ने परफॉर्म किया। कियारा ने 'बिजली' सॉन्ग पर परफॉर्म किया। वहीं पंजाबी पॉप स्टार एपी ढिल्लों ने अपने सुपरहिट सॉन्ग के अलावा डब्ल्यूपीएल एंथम गाया।
और पढ़िए - Jasprit Bumrah injury: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे बुमराह, IPL के बाद वनडे वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर!
हरमनप्रीत कौर बोलीं- युवा प्रतिभाओं के लिए मंच साबित होगा WPL
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- "निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए WBBL और हंड्रेड ने बहुत अच्छा काम किया है और उन टूर्नामेंटों के बाद उन्हें इतनी युवा प्रतिभा मिली है। WPL के बाद हमें कुछ अच्छी प्रतिभा भी मिलने वाली है और मुझे यकीन है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हम इस अंतर को पाटने में मदद करेंगे। जब आप अच्छी प्रतिभा को देखेंगे तो निश्चित रूप से डब्ल्यूपीएल के बाद एक अच्छी टीम बनाने जा रही है।
यहां देख सकेंगे लाइव
WPL 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रासरण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे। आप अपने टीवी पर ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ महिलाओं का आईपीएल देख पाएंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें