WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। जबकि टॉस हारने वाली मुंबई गेंदबाजी करती नजर आएगी। टॉस जीतकर स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट लग रहा है और लक्ष्य का पीछा करने से दबाव बनता है।
मंधाना ने टॉस के दौरान कहा कि 'बैठक में हमारी बातचीत हुई थी कि टोटल के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलेगी, हमें अपनी ताकत से खेलना होगा और हम बड़ा टोटल हासिल करेंगे। शीर्ष चार में से एक ने काफी गहराई तक बल्लेबाजी की और अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो हम अच्छे योग बनाएंगे।'
और पढ़िए -IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री!