नई दिल्ली: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, ये बात यूं ही नहीं कही जाती। रविवार को खेले गए एक मुकाबले में इसने इस बात को साबित भी कर दिखाया। दरअसल, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मैच में डीआरएस के ऊपर दूसरा डीआरएस लिया गया हो। जी हां, वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ही सीजन में एक बार फिर टोटल ड्रामा देखने को मिला है।
दोनों टीमों ने एक विकेट के लिया डीआरएस
यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे दुनिया ने पहले शायद ही कभी देखा हो। इस मुकाबले में एक विकेट के लिए दो बार DRS का इस्तेमाल किया गया। आखिरकार अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ गया।
ये नजारा 5वें ओवर में देखने को मिला। वॉरियर्स की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने मुंबई की ओपनर हेले मैथ्यूज को पांचवीं बॉल डाली तो हेले ने इस यॉर्कर को रोकने की कोशिश की। बॉल को पैर और बैट के बीच घुसता देख एक्लेस्टोन और विकेटकीपर व कप्तान एलिसा हीली ने जोरदार अपील कर दी। हालांकि अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया। हीली ने एक्लेस्टोन से पूछा तो उन्होंने रिव्यू के लिए कह दिया। आखिरकार हीली ने डीआरएस ले लिया।
पहले रिव्यू में दिखा बॉल-शू टो पर लगी है
थर्ड अंपायर ने इसे पहली नजर में रिव्यू किया तो दिखा कि मैथ्यूज ने इसे बैट से रोका था। यानी बॉल पहले बैट से लगकर गई थी। हालांकि अल्ट्राएज में नजर आया कि बॉल पहले जूते से लगकर गई थी। अंपायर ने जब इसके बाद बॉल ट्रैकिंग देखी तो उसमें पिचिंग इनलाइन, विकेट हिटिंग और इम्पेक्ट इनलाइन था। ऐसे में मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया...लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी।
और पढ़िए -WPL 2023: एक मैच में दो ड्रामे, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट होने से बच गईं हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो
बाद में पता चला कि बॉल बल्ले से लगकर गई है
बल्लेबाज मैथ्यूज को इस विकेट पर यकीन करना मुश्किल हो गया। वे गेंदबाज एक्लेस्टोन और विपक्षी कप्तान एलिसा हीली से बातचीत करने लगीं। दूसरी ओर दोनों फील्ड अंपायर भी चर्चा करने लग गए। इसके बाद मैथ्यूज के साथ खड़ीं उनकी टीम की खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने डीआरएस के लिए इशारा कर दिया। ये देख थर्ड अंपायर का सिर चकरा गया। वे एक बार फिर रिव्यू पर गए और इस बार उन्हें दिखा कि बॉल ने जमीन पर टप्पा खाकर सीधे बल्ले को छूआ है। फ्रेम पर फ्रेम लगाए गए। धीरे-धीरे रिव्यू किया गया, एक बार फिर जूते के नजदीक बॉल को ले जाकर स्पाइक देखा गया। जिसमें नजर आया कि बॉल ने पहले जूते को नहीं छुआ। ऐसे में थर्ड अंपायर को अपना डिसिजन बदलना पड़ा और उन्होंने मैथ्यूज को ऑनफील्ड अंपायर से नॉटआउट करार दिला दिया। ये नजारा देख ऑनफील्ड अंपायर भी दंग रह गए।
और पढ़िए - WPL 2023: हेले मैथ्यूज के LBW-DRS पर दिया कप्तान एलिसा हीली ने ये बयान
बहरहाल, डीआरएस के इस अनोखे मामले पर जबर्दस्त बहस छिड़ गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक मुकाबले में वाइड के लिए रिव्यू लेकर एक नई शुरुआत की थी। उन्होंने भी अंपायर के फैसले को बदलवा दिया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
डबल डीआरएस के इस पूरे ड्रामे को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें