नई दिल्ली: जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में सुपर 6 स्टेज के दौरान श्रीलंका को बड़ा झटका लग गया है। श्रीलंका को शेष मैचों के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अनुभवी तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा टूर्नामेंट से पहले लगी कंधे की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं। वह रीहैब के लिए स्वदेश लौटेंगे। सुपर सिक्स चरण के शेष भाग के लिए दिलशान मदुशंका चमीरा की जगह टीम में शामिल होंगे।
श्रीलंका ने की पुष्टि
श्रीलंका के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर कहा- "दुष्मंथा चमीरा अभी भी मांसपेशी की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें ये चोट क्वालीफायर के ग्रुप चरण में श्रीलंका के पहले गेम से पहले अभ्यास करते समय लगी थी। इसके बाद गेंदबाज सुपर सिक्स राउंड गेम्स के लिए भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"
चमीरा ने चटकाए हैं 50 विकेट
चमीरा ने श्रीलंका के लिए 50 एकदिवसीय विकेट लिए हैं और हाल ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 31 साल के खिलाड़ी को मूल टीम में नामित किया गया था, लेकिन उन्होंने किसी भी अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की। श्रीलंका के पहले चार मैचों में उन्हें इस उम्मीद में टीम से बाहर रखा गया कि वह समय पर ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
मदुशंका ने सिर्फ 2 वनडे खेले हैं
उनके स्थान पर आए मदुशंका ने अपने शुरुआती अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक सिर्फ दो एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन वह श्रीलंका टीम में एक अतिरिक्त बाएं हाथ का विकल्प लेकर आए हैं। क्वालीफायर में श्रीलंका शीर्ष क्रम की टीम है। ग्रुप स्टेज में लगातार चार जीत के साथ वह अपनी उम्मीदों पर कायम है।