ODI World Cup 2027: टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चयनकर्ताओं का ये फैसला फैंस सहित क्रिकेट पंडितों को भी समझ में नहीं आया है. टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन कर रहे रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान पहली बार इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर सवाल भी खड़े किए हैं.
रवींद्र जडेजा ने मुख्य चयनकर्ता पर खड़े किए सवाल
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विश्व कप 2027 को लेकर बड़ा कमेंट किया है. वनडे टीम से बाहर होने के सवाल पर जडेजा ने कहा, ‘बिल्कुल मैं वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहता हूं. एक सिलेक्शन कॉल लिया गया है. अच्छी बात ये है कि चयन होने से पहले सेलेक्टर और कप्तान दोनों से मेरी बात हुई थी. उन्होंने मुझे समझाया, लेकिन मुझे कारण समझ में नहीं आया. वनडे वर्ल्ड कप जीतना सभी का सपना होता है.’ जडेजा के इस बयान के बाद अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर छिड़ा विवाद, दिग्गज ने अंपायर पर जड़े ‘आरोप’!
---विज्ञापन---
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं रवींद्र जडेजा
पिछले 1 साल में रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों के साथ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में तो जडेजा बल्ले के साथ कमाल कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में 4 विकेट भी अपने नाम किए थे. अब दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटक लिए हैं. पहली पारी में बल्ले के साथ प्रदर्शन करने का उन्हें मौका ही नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे