World Cup 2023 Prize Money: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। रविवार 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए जहां पिच से लेकर प्लेइंग 11 तक अलग-अलग पहलुओं पर बातें हो रही हैं। इसी बीच हम चर्चा करते हैं इस टूर्नामेंट के प्राइज मनी को लेकर। इस वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 82 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट में हारने वाली टीम पर भी करोड़ों की वर्षा होगी। तो आइए जानते हैं कि किस टीम को कितनी धनराशि मिलने वाली है।
एक मैच जीतने पर मिलेंगे कितने रुपए
आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में हर टीम ने 9-9 मुकाबले खेले थे। इस राउंड में टीम को हर एक मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर यानी लगभग 33.17 लाख रुपए मिलेंगे। यह राशि हर टीम को अलग से मिलेंगे। वहीं यह राशि पूरे टूर्नामेंट में हर मैच जीतने पर टीम को मिलेगी। जैसे किसी टीम ने 10 मैच जीते तो उसे 3.31 करोड़ रुपए की राशि अलग से दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: अहमदाबाद की पिच पर आया बड़ा अपडेट, खुद क्यूरेटर ने फाइनल से पहले बताई खास बात
वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमें यानी छह टीमें जो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं उन्हें 1-1 लाख डॉलर यानी करीब 82 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें यानी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को 8-8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
विनर और रनर अप को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
अब अगर विनर और फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर अप की बात करें तो उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी 16.58 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं विजेता टीम को आईसीसी द्वारा 40 लाख डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी। यानी विनर टीम को कुल 33.17 करोड़ रुपए मिलेंगे। अगर कुल राशि की बात करें तो विजेता और रनर अप टीम को इसके अलावा अलग से भी हर मैच जीतने वाली राशि मिलेगी। यानी टीम इंडिया अगर विश्व विजेता बनी तो उसे 33.17 करोड़ प्राइज मनी के अलावा 11 मैच जीतने वाली राशि (33.17 लाख x 11) भी मिलेगी। यानी भारत कुल 37-38 करोड़ रुपए जीत सकता है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘भारत जीता वर्ल्ड कप तो बिना कपड़ों के….,’ साउथ एक्ट्रेस ने किया फाइनल से पहले अनोखा प्रॉमिस