World Cup 2023 NZ vs BAN : वनडे विश्व कप में आज यानी 13 अक्टूबर को एक ही मैच खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी। कीवी टीम इस मैच को जीतकर विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। अभी तक विश्व कप में कीवी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है।
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पिछले 7 महीनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप के शुरुआती दोनों मैच में विलियमसन को टीम से बाहर बैठना पड़ा था और कप्तानी टॉम लैथम ने की थी, लेकिन अब कीवी टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, केन विलियमसन अब घुटने की चोट से उबर चुके हैं और तीसरे मैच में बांग्लादेश के लिए वापसी कर सकते है।
चेपॉक में होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला चेपॉक के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में दोनों टीमें एक्ट्रा स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती हैं।