Michael Vaughan Makes Joke of Pakistan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और छींटाकशी के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो उनका और भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का सोशल मीडिया बैंटर मशहूर है। पर इस बार उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजे ले लिए हैं। दरअसल बाबर आजम की अगुआई वाली टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही है। टीम को एक भी हार इस रेस से बाहर कर देगी। ऐसे में टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। इसी पर अब वॉन ने मजे लिए हैं।
माइकल वॉन ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
माइकल वॉन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजे लिए। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी विवादों पर चुटकी ली और कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से पिछले दो दिनों में बड़ी शांति रही है। किसी ने कोई रिजाइन नहीं किया और किसी ने चैट भी लीक नहीं की। आपको बता दें कि उन्होंने, पिछले दिनों पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के रिजाइन और पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ द्वारा चैट लीक करने के मामले पर मजे लिए।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, Points Table में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराबर Afghan
उन्होंने लिखा कि,'मैं कल पाकिस्तान के लिए चिंतित हो रहा हूं। पिछले दो दिनों में बड़ी शंति रही है। उन्हें किसी के रिजाइन करने या व्हाट्सऐप मैसेज लीक करने की जरूरत है।' पाकिस्तान को अभी न्यूजीलैंड और फिर आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड का सामना करना है। इस टीम को दोनों मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने होंगे तभी कहीं कुछ बात सेमीफाइनल के लिए बन पाएगी। वहीं न्यूजीलैंड के लिए भी समीकरण कुछ ऐसा ही है। उसे भी पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना करना है। अगर दोनों मैच जीती टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वरना पाकिस्तान से हारी तो उसे श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें:- Mumbai Indians में शामिल हुआ घातक ऑलराउंडर, केएल राहुल और गौतम गंभीर की टीम का छोड़ा साथ
अफगानिस्तान से भी पीछे हुई पाकिस्तान
अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में भयंकर फेरबदल कर दिया है। यह टीम अब ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराब और पाकिस्तान से ऊपर पहुंच गई है। अब यानी पाकिस्तान को सिर्फ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अफगानिस्तान से भी सेमीफाइनल के लिए भिड़ना होगा। हालांकि, अफगानिस्तान के आखिरी दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ हैं। अगर एक भी उलटफेर इस टीम ने किया तो यहां से सेमीफाइनल की जंग और रोचक हो जाएगी।