Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, हैरी ब्रूक-जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं

World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी अस्थायी टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों की जगह मिली है। वनडे विश्व कप के लिए स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया […]

England confirms provisional World Cup
World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी अस्थायी टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों की जगह मिली है। वनडे विश्व कप के लिए स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन यह चैंपियन खिलाड़ी संन्यास तोड़कर देश को विश्व विजेता बनाने एक बार फिर मैदान पर उतरेगा।

हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली जगह

वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम में स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं हैं। इंग्लैंड ने टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया है, इस नाम ने सभी फैंस को चौंका दिया है।वनडे विश्व कप में इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है। इंग्लैंड ने साल 2019 में न्यूजीलैंड को हराया था।

वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड से भिड़ेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने पुष्टि की है कि कीवी टीम से भिड़ने के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को नामित किया गया है, वही अस्थायी विश्व कप टीम में भी शामिल हैं। इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह दोनों सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी, जो 15 सितंबर तक चलेगी। ये भी पढ़ें: खुशखबरी: Ben Stokes की रिटायरमेंट से वनडे में हुई वापसी, अब विश्व कप में धमाल मचाएगा ये चैंपियन

वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम

जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन


Topics:

---विज्ञापन---