ENG W vs RSA W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मेजबान अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का सफर शानदार रहा है और इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें इसे और आगे बढ़ाना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है ऐसे में फाइनल का टिकट उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।
खतरनाक फॉर्म में इंग्लैंड की टीम
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भले ही साउथ अफ्रीका बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन इंग्लैंड की धाकड़ टीम को उसके लिए हराना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड की कप्तान हैदर नाइट खतरनाक फॉर्म से गुजर रही हैं और उनकी टीम ने लीग स्टेज में अपने सारे मैच जीते हैं। उसने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से हराया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 4 में से 3 मैच जीते हैं।
और पढ़िए – ‘मिस्टर 360’ बने Harry Brook, गोल घूमकर जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें वीडियो
ENG-W vs RSA-W Live Streaming: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के हर चैनल पर देखा जा सकता है।
ENG-W vs RSA-W Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ?