Women’s T20 World Cup 2023: विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होगा। पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला जीतना बहुत जरुरी होगा। ऐसे में आज भारतीय टीम कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी।
भारत के लिए जीत जरूरी
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराकर शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इंग्लैंड के हाथों मिली हार से टीम इंडिया का सेमीफाइनल का सफर बिगड़ गया। हालांकि आज भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है, अगर टीम इंडिया आज आयरलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर भारतीय टीम का सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा। ऐसे में आज टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या होगी, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
औरपढ़िए - IND W vs IRE W: रेणुका सिंह का जलवा, तूफानी गेंद से उखाड़ फेंका स्टंप, देखें वीडियो
अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतती है तो वह ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। क्योंकि टीम इंडिया को पहले तीन मैचों में से 2 में जीत और एक में हार मिली है। लेकिन अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो फिर उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। फिलहाल ग्रुप-2 इंग्लैंड 6 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, वहीं वेस्टइंडीज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं, जबकि अगर पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हरा भी देती है तो भी उसके चार ही अंक हो पाएंगे।
ऐसे में अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी। जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएगे। क्योंकि भारत के 6 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी। इसलिए आज का मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को जी जान से खेलना होगा।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें