Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Women Ashes 2023: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान, ये 2 प्लेयर करेंगी डेब्यू

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुरुषों की एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब कल यानी 22 जून से महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज के तहत एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। इसके लिए इंग्लैंड की महिला टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान कर […]

Women Ashes 2023
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुरुषों की एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब कल यानी 22 जून से महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज के तहत एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। इसके लिए इंग्लैंड की महिला टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा।

2 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

इंग्लैंड महिला टीम ने जिन 11 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, इनमें 2 डेब्यू करने जा रही हैं। युवा गेंदबाज लॉरेन फाइलर और अनुभवी बल्लेबाज डेनियल वयाट टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगी। वयाट जहां बल्ले तो वहीं लॉरेन फाइलर गेंद से कमाल दिखा सकती हैं। इंग्लैंड टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में टैमी ब्यूमोंट और एमा लम्बा होंगी तो नंबर 3 पर कप्तान हीथर नाइट बल्लेबाजी करने के लिए आएंगी। मध्यक्रम में चौथे नंबर पर नैट सीवर ब्रंट, सोफी डंकली और डेनियल वयाट दिखेंगी। विकेटकीपर की भूमिका में एमी जोन्स होंगी तो स्पिन विभाग में अनुभवी सोफी एक्लेस्टन का नाम मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज के रूप में केट क्रॉस, लॉरेन बेल और युवा गेंदबाज लॉरेन फाइलर होंगी।

एकमात्र महिला एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड महिला की प्लेइंग XI

हीथर नाइट (c), टैमी ब्यूमोंट, एमा लैम्ब, नेट सीवर-ब्रंट, सोफिया डंकले, डेनियल वयाट, एमी जोन्स, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, केट क्रॉस।

टेस्ट के बाद खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 5 दिनों तक यह टेस्ट मैच चलेगा। साल 2000 के बाद ये पहली बार होगा जब इंग्लैंड अपनी धरती पर 5 दिन का टेस्ट मैच खेलेगी। इस टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित होंगे।


Topics:

---विज्ञापन---