Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स के रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर डेवाल्ड ब्रेविस की सैलरी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही सीएसके टीम पर आरोप लगने लगे थे। इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए ब्रेविस ने बचे हुए 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया था। जिसके बाद से ही ब्रेविस के भविष्य को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई थी। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस विवाद पर अपनी सफाई दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सैलरी मामले में दी सफाई
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही थी। उस समय टीम के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को इंजरी हुई। टीम ने उनके बदले में बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को अपने साथ जोड़ा। आईपीएल के रूल के मुताबिक उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में सीएसके के साथ जोड़ा गया था। हालांकि अश्विन ने कहा था कि ब्रेविस को ज्यादा पैसे देकर सीएसके ने अपने साथ जोड़ा है। अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक पोस्ट करके साफ कर दिया है कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक ही ब्रेविस को टीम से जोड़ा गया है। फ्रेंचाइजी ने प्रेस रिलीज जारी करके अपनी सफाई पेश की है।
---विज्ञापन---
क्या अगले सीजन में CSK के लिए खेलेंगे डेवाल्ड ब्रेविस?
इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 में भी ब्रेविस को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। हालांकि अभी फ्रेंचाइजी सिर्फ हिंट ही दे रही है। पिछले सीजन सीएसके ने 3 खिलाड़ियों को इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था। जिसमें ब्रेविस के अलावा 18 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है। इसके अलावा उर्विल पटेल को भी टीम ने अपने साथ जोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी इन तीनों ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर विवियन रिचर्ड्स ने दिया हैरान करने वाला बयान, जिसे सुनकर हर भारतीय को होगा गर्व