Asia Cup 2025: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद एक्शन के रूप में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया। जिसके बाद पहले से ही खराब चल भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए। हालांकि उसके बाद भी अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को पूरी तरह से हैं। फैंस इस मुकाबले का जमकर विरोध कर रहे हैं। अब इस मुकाबले को लेकर बीसीसीआई ने अपनी मजबूरी साफ कर दी है।
विरोध के बाद भी क्यों खेला जा रहा है भारत-पाक मुकाबला?
फैंस के लगातार विरोध के बाद भी बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को खेलने का फैसला किया है। फैंस जिसके कारण ही अब बोर्ड को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि नाराजगी के बाद भी बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है। इसका कारण इस बारे में पूछे जाने पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘जहाँ तक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का सवाल है, सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। एशिया कप या आईसीसी विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में, भारत को सभी निर्धारित मैच खेलने होते हैं, भले ही उनमें ऐसे देश शामिल हों जिनके हमारे साथ दोस्ती का संबंध नहीं हैं।’
---विज्ञापन---
सरकार के फैसले के साथ है बीसीसीआई
सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अगर भारत मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार करेगा तो उस पर प्रतिबंध लगने का भी डर रहेगा। ऐसे में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में भारत को समान रुख अपनाना होगा। भारत-पाकिस्तान के सीरीज के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार का रुख साफ है। सरकार ने सीरीज के आयोजन पर बैन लगा दिया है, लेकिन ऐसा वो मल्टीनेशनल इवेंट में नहीं कर सकते। एशिया कप 2025 को होस्ट भी भारत ही यूएई में कर रहा है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे… रोहित ने क्यों हाथ जोड़कर फैंस को कराया चुप? वीडियो वायरल