TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

‘पाजी, सॉरी यार भूल गया…’ टीम इंडिया के इस यंग स्टार क्रिकेटर ने क्यों मांगी अर्शदीप सिंह से माफी?

Tilak Varma Apologises To Arshdeep Singh: तिलक वर्मा इस वक्त इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर है, वो जल्द ही स्क्वाड में लौट सकते हैं. इस बीच उन्होंने एक बात पर भारत के पेसर अर्शदीप सिंह से माफी मांगी है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

Why Tilak Varma Apologises To Arshdeep Singh: टीम इंडिया के यंग स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने शरारती अंदाज में माफी मांगी जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लीडिंग विकेटटेकर के तौर पर अर्शदीप सिंह का नाम नहीं लिया. 'मेन इन ब्लू' मौजूदा वक्त में अपने घर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं.

अर्शदीप की अचीवमेंट को भूले तिलक

---विज्ञापन---

तिलक वर्मा से स्टार स्पोर्ट्स के 'नॉलेज चेक' सेगमेंट में कुछ सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि कौन सा तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप विकेट लेने का रिकॉर्ड रखता है. तिलक ने पहले जसप्रीत बुमराह का नाम लिया, लेकिन फिर खुद को सही करते हुए अर्शदीप सिंह के नाम का जिक्र किया और माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'पाजी, सॉरी यार भूल गया'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

बुमराह से आगे अर्शदीप

अर्शदीप सिंह के नाम 2022 और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप एडिशंस में 14 मैचों में 27 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है. बुमराह उनके ठीक पीछे हैं, उनके नाम 18 मैचों में 26 विकेट हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि बुमराह ज्यादा एक्सपीरिएंस्ड हैं, लेकिन ये एक ऐसा एरिया है जिसमें अर्शदीप एक कदम आगे हैं.

तिलक वर्मा ने बाकी सभी सवालों के सही जवाब दिए

सवाल: भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन हैं?

जवाब: विराट कोहली

सवाल: वो इकलौते भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सभी 9 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है?

जवाब: रोहित शर्मा

सवाल: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विनिंग रन बनाने वाले खिलाड़ी?

जवाब: रविचंद्रन अश्विन

सवाल: 2007 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच कौन-कौन थे?

जवाब: इरफान पठान और विराट कोहली

सवाल: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के ऑनली सेंचुरियन

जवाब: सुरेश रैना

सवाल: वो इकलौते भारतीय जिनका टी20 इंटरनेशल डेब्यू वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ

जवाब: यूसुफ पठान


Topics:

---विज्ञापन---