TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने! 

Shubman Gill: दिसंबर 20 को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. जहां पर उप कप्तान शुभमन गिल को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. अब इस फैसले के पीछे की कहानी धीरे-धीरे सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक मीटिंग शुरू होने से पहले तक गिल की जगह पक्की थी.

Shubman Gill

Shubman Gill: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो शुभमन गिल की टीम में एंट्री हुई. कमबैक के साथ ही गिल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. हालांकि उसके बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जिसके कारण ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से गिल बाहर हो गए. भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सभी के होश उड़ गए. गिल क्यों अचानक टी20 टीम से बाहर हुए, इसके पीछे की कहानी अब धीरे-धीरे पता चल रही है. 

शुभमन गिल के टीम से बाहर होने का सच आया सामने! 

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग से पहले शुभमन गिल की टी20 टीम में जगह पक्की थी. हालांकि मीटिंग में 3 चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि गिल को खराब फॉर्म के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाया जाए. ऐसे में गिल के लिए परेशानी खड़ी हो गई. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि शुभमन गिल को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर बैक कर रहे थे, लेकिन बहुमत दूसरी तरफ होने के कारण गिल टीम से बाहर हो गए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम मौका मिल गया. हालांकि सलामी बल्लेबाज में अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार संजू सैमसन ही बनते हुए नजर आ रहे हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पंजाब की टीम का हिस्सा बने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

---विज्ञापन---

गिल को करनी होगी फॉर्म में वापसी 

अब शुभमन गिल पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जहां पर गिल बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनेंगे. जहां पर वो दोबारा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अपनी कप्तानी में शुभमन गिल पहली वनडे सीरीज भी जीतना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2025 से पहले ये गिल की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 में कैसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11? रविचंद्रन अश्विन ने बताया सभी धुरंधरों के नाम 


Topics:

---विज्ञापन---