TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

क्यों टीम इंडिया के लिए 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों से खेले शिखर धवन? आज गब्बर मना रहे हैं अपना 40वां जन्मदिन 

Happy Birthday Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन को टीम इंडिया से गए 3 साल हो गए हैं. हालांकि उसके बाद भी टीम इंडिया के फैंस इस खिलाड़ी को याद करते हैं. धवन का टीम इंडिया की पिछले 10 सालों की सफलता में बहुत अहम योगदान रहा है. इस खिलाड़ी ने 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों के साथ टीम इंडिया के लिए खेला है.

Happy Birthday Shikhar Dhawan

Happy Birthday Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज 5 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. धवन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में डर पैदा कर दिया था. आईसीसी टूर्नामेंट में तो धवन का रिकॉर्ड और भी बेहतर हो जाता है. अपने इंटरनेशनल करियर में धवन ने 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों के साथ खेला है. 

धवन के 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों का खेल 

साल 2010 में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने अपना डेब्यू किया था. उस समय वो 25 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे. धवन 25 को अपने परिवार के लिए बहुत ही लकी नंबर मानते थे. जिसके कारण ही वो इस नंबर को पहन कर खेलते हुए नजर आते थे. धवन के बेटे जोरावर का जन्मदिन भी 25 को ही है. जिसके कारण ही वो इस नंबर के साथ और भी ज्यादा जुड़ाव महसूस करते थे. हालांकि उसके बाद उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चीजें खराब होने लगी. जिसके कारण ही धवन ने न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपनी जर्सी नंबर 25 से 42 कर लिया था. जिसके बाद वो संन्यास लेने तक 42 नंबर की जर्सी पहन कर ही नजर आए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Virat Kohli क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक बना पाएंगे 100 शतक? इतने वनडे मैच खेल सकती है टीम इंडिया!

---विज्ञापन---

शानदार रहा है शिखर धवन का करियर 

टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था. टेस्ट क्रिकेट में धवन ने 34 मैचों की 58 पारियों में 2315 रन बनाए थे. जिसमें 7 शतक शामिल हैं. टी20आई फॉर्मेट में गब्बर ने संन्यास लेने से पहले 68 मैचों में 126.36 की औसत से 1759 रन बनाए थे. धवन ने इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे फॉर्मेट में गब्बर को सबसे ज्यादा सफलता मिली. इस फॉर्मेट में उन्होंने रिटायरमेंट तक 167 मैच खेले थे. जिसमें 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए. धवन ने इस दौरान 17 शतकीय पारी खेली. आईपीएल में गब्बर ने संन्यास लेने से पहले 222 मुकाबले खेले थे. जिसमें 35.25 की औसत से 6769 रन जोड़े हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: क्या बारिश के कारण विशाखापट्टनम वनडे होगा रद्द? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल 


Topics:

---विज्ञापन---