Who is Mangesh Yadav: IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अलग प्लान के साथ आई थी. उन्होंने नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी मंगेश यादव पर बड़ी बोली लगाई. मंगेश का बेस प्राइज 30 लाख रूपये था और RCB ने शुरुआत से ही उनमें दिलचस्पी दिखाई और अंत में उन्हें 5.20 करोड़ रूपये में खरीद लिया. मंगेश यादव ने अब तक नेशनल लेवल पर सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं और उन्हें काफी लोग अच्छे से नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं कि मंगेश कौन हैं और आखिर किस कारण से उन्हें RCB ने करोड़ों में खरीदा.
कौन हैं मंगेश यादव?
मंगेश यादव मध्य प्रदेश के 24 साल के खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर 2002 को हुआ था. वो लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं और वो डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए लोकप्रिय हैं. मंगेश बेहतरीन यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने शुरुआती ओवर में भी अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट झटके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!
---विज्ञापन---
मंगेश पर लगी करोड़ों की बोली
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में मंगेश यादव 30 लाख बेस प्राइज पर आए और RCB ने बोली की शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद में भी रूचि दिखाई और बोली लंबी गई. आखिर 5.20 करोड़ में उन्हें RCB ने अपना बनाया. यश दयाल RCB के प्रमुख लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं और उनके बैकअप के रूप में मंगेश को RCB ने खरीदा. यश दयाल के खेलने पर सवालिया निशान है और ऐसे में मंगेश को मौका मिल सकता है.
कैसे RCB की नजर में आए मंगेश?
मंगेश यादव ने मध्य प्रदेश के लिए अब तक सिर्फ दो टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. हालांकि, MP T20 लीग में उन्होंने अपने प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया था. वो ग्वालियर चीताज का हिस्सा थे और उन्हें रजत पाटीदार के साथ खेलने का मौका मिला. मंगेश ने मध्य प्रदेश टी20 लीग में 6 मैच खेले और 12 के शानदार औसत के साथ 16 विकेट अपने नाम किए. वो टूर्नामेंट में सबसे आकर्षक गेंदबाजों में से एक थे. वो तीन बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल हुए. इसी प्रदर्शन के चलते अब उन्हें विराट कोहली की RCB में खेलने का बड़ा मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन के बाद ऐसा दिख रहा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, जानें क्या है ताकत-कमजोरी