West Indies Cricket Board: घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गई। आखिरी टेस्ट मैच में टीम सिर्फ 27 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बेहद निराश है। जिसके कारण ही वो जल्द ही बड़े फैसले कर सकते हैं। बोर्ड ने ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड सहित कई दिग्गजों की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की उड़ गई नींदे
क्रिकेट की दुनिया में कभी राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। 27 रनों पर ऑल आउट होने के बाद बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जिसमें दिग्गज ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रैडशॉ शामिल होंगे। इन दिग्गजों का काम होगा कि वो क्रिकेट स्ट्रेटेजी के साथ ही साथ ऑफिशिएंट कमेटी में का भी काम करेंगे। इन सभी को वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन का रिव्यू करके कुछ बड़े फैसले करने हैं। जिससे वेस्टइंडीज क्रिकेट एक बार फिर से सही रास्ते पर जा सके।
---विज्ञापन---
बड़े बदलाव करना चाहता है बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस हार ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आंखे खोल दी है। जिसके कारण ही वो अब बड़े बदलाव करना चाहती है। बोर्ड का मानना है कि फैंस, खिलाड़ी, कोच और दिग्गजो को साथ मिलकर काम करना होगा। जिसके बाद ही टीम की स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी। बोर्ड ने इन दिग्गजों को अगले फेज के लिए टीम का विकास करने का काम भी सौंप सकती है। क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि कुछ सालों की मेहनत के बाद दोबारा वेस्टइंडीज की टीम राज कर सकती है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर बोले दिग्गज सौरव गांगुली, इन खिलाड़ियों से प्रदर्शन से हुए निराश