TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

जीत से 3 रन दूर, फिर भी मैच हो गया रद्द… अंपायर के विवादित फैसले से प्लेयर्स दंग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

WBBL Match Controvesy: वुमेंस बिग बैश लीग 2025 में एक हैरान करने वाला फैसला देखने को मिला. सिडनी थंडर को जीत के लिए मात्र 3 रन की जरूरत थी और वो एक शॉट दूर थे. हालांकि, अंपायर ने मैच को रोक दिया. मुकाबला बाद में रद्द हो गया और फैंस ये जानकर एकदम दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच रहा है.

अंपायर ने लिया विवादित फैसला

WBBL Match Controvesy: क्रिकेट में हर एक जीत का महत्व होता है. अगर कोई टीम जीत के बेहद करीब हो और अंपायर अचानक से मैच रद्द करने का फैसला कर दें, तो ये सोशल मीडिया पर बवाल मचना तय है. वुमेंस बिग बैश लीग में 28 नवंबर 2025 को कुछ ऐसा ही हुआ. एडिलेड में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच हुआ. थंडर्स को जीत के लिए मात्र 3 रन की जरूरत थी और 13 गेंद बची थी. इसी बीच अंपायर ने विवादित फैसला लेते हुए मैच को रद्द कर दिया, जिससे प्लेयर्स दंग रह गए.

जीत से 3 रन दूर, फिर भी रद्द हो गया मैच

वुमेंस बिग बैश लीग 2025 का 27वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच देखने को मिला. मुकाबला बारिश के कारण 5-5 ओवरों का कर दिया गया. एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 45 रन बनाए. सिडनी थंडर्स को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी. फोएबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने कमाल की बल्लेबाजी की. 2.5 ओवरों में उन्होंने 43 रन बना दिए. 13 गेंद में उन्हें मात्र 3 रन चाहिए थे. सिडनी थंडर जीत से एक शॉट दूर थी लेकिन अचानक अंपायर्स ने बारिश को मद्देनजर रखते हुए खेल को रोक दिया और बाद में ये मैच रद्द हो गया. सिडनी थंडर की महिला टीम को ये फैसला पसंद नहीं आया और सभी दंग रह गए.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर का फूटा गुस्सा

अंपायर के विवादित फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर कैलम फर्ग्युसन ने कहा, 'अभी जो हुआ, वो शर्मनाक बात है. अभी बारिश की एक बूंद भी मैदान पर नहीं है और मैच खत्म होने के बेहद करीब था. नतीजा साफ था. सिडनी थंडर से जीत छीन ली गई. मुझे लगता है कि ये कहना एकदम सही रहेगा.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ICC टूर्नामेंट के बीच क्रिकेटर ने की घटिया हरकत, महिला पर हमला कर फोन चुराने के लिए हुई 3 साल की जेल

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

एक फैंन ने लिखा, 'इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. बकवास. ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए था. थंडर से जीत चुरा ली गई.'

'ICC को WBBL कम्युनिटी को बैन करके उनके खिलाफ केस करना चाहिए. इसे फिक्सिंग कहते हैं.'

ये भी पढ़ें:- ‘कोचिंग छोड़ दो’, गौतम गंभीर पर जमकर बरसा फैन, सरेआम उड़ाया मजाक, रांची वनडे से पहले VIDEO वायरल


Topics: