Washington Sundar Injury Update: भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की साइड स्ट्रेन ने उन्हें अगले बुधवार से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया है. वाशिंगटन को रविवार 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते वक्त बाईं निचली पसली के हिस्से में डिसकंफर्ट हुआ था. इसके बाद उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस
सूत्रों के मुताबिक, 26 साल के वाशिंगटन अगले नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वक्त पर ठीक नहीं हो पाएंगे. एक बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.' वाशिंगटन की चोट उनके 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर सस्पेंस पैदा करती है. अगर ऐसा हुआ टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है.
---विज्ञापन---
वडोदरा वनडे में सुंदर की परफॉर्मेंस
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया था. इस दौरान सुंदर ने 5 ओवर की गंदबाजी की जहां उन्होंने 5.40 इकोनमी रेट से 27 रन दिए, उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए और मैच के आखिर तक टिके रहे. इसी मैच में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- राशिद खान की सालाना कमाई में होगा नुकसान, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाई ऐसी ‘लगाम’
तिलक वर्मा भी इंजर्ड
तिलक वर्मा भी ग्रोइन इंजरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले 3 टी20 मैचों से बाहर हैं, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी. हालांकि उम्मीद है कि वो भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ठीक हो जाएंगे.