Sri Lanka vs Hong Kong: हांगकांग से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में थी. स्कोर बोर्ड पर 15 ओवर के बाद 119 रन लग चुके थे. पाथुम निसंका के बल्ले से लगातार चौके-छक्कों की बारिश हो रही थी और उनका साथ कुशल परेरा दे रहे थे. मैच पूरी तरह से श्रीलंका की पकड़ में था. हालांकि, अगली कुछ गेंदों पर मैच ने ऐसा करवट लिया कि श्रीलंका के खेमे में खलबली मच गई. 8 रनों के भीतर श्रीलंका ने अपने 4 बड़े बल्लेबाजों के विकेट गंवाए दिए. हांगकांग के गेंदबाजों की यह कातिलाना बॉलिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब जीत किसी के भी पक्ष में जा सकती थी. हालांकि, वानिंदु हसरंगा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के बूते श्रीलंका की दुबई में लाज बचा ली.
पल-पल पलटी बाजी
हांगकांग की ओर से 16वां ओवर फेंकने आए कप्तान यासिम मुर्तजा. ओवर की पहली ही गेंद पर तालमेल में कमी होने के कारण पाथुम निसंका की 68 रनों की पारी का अंत हो गया. अगली ही बॉल पर मुर्तजा ने परेरा की इनिंग का भी अंत कर दिया. 2 गेंदों में दो विकेट गिर चुके थे और कप्तान साहब टीम की वापसी करने में जुटे हुए थे. 16वें ओवर में आए सिर्फ 4 रन. 17वें ओवर की जिम्मेदारी एहसान खान को दी गई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
---विज्ञापन---
ओवर की दूसरी ही गेंद पर एहसान ने श्रीलंका टीम के कप्तान असलंका को महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. मैच में मानो एकदम से जान आ गई. पूरी तरह से बैकफुट पर दिख रही हांगकांग अब फ्रंट फुट पर आ चुकी थी. 17वें ओवर में भी बने महज 5 रन.
श्रीलंका के बल्लेबाज अब प्रेशर महसूस करने लगे थे और इसका नतीजा यह हुआ कि 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर कामिंदु मेंडिस गेंद को सीधा बाबर हयात के हाथों में मार बैठे. यानी 13 गेंदों में श्रीलंका ने इस तरह से 4 विकेट गंवा दिए. अब यहां से हांगकांग को जीत की उम्मीद नजर आने लगी और टीम में एक नई ऊर्जा से आ गई. हालांकि, हांगकांग और जीत के बीच वानिंदु हसरंगा आ गए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान का बड़ा एक्शन, टॉप अधिकारी हुआ निलंबित
हसरंगा ने पलटी बाजी
कामिंदु मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे हसरंगा ने इसी ओवर की तीसरी ही गेंद पर सिक्स जमाकर प्रेशर को कुछ हद तक रिलीज करने की कोशिश की. आखिरी गेंद पर दाशुन शनाका ने चौका लगाते हुए ओवर से 14 रन बटोर लिए. अब जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर की शुरुआत तीन गेंदों पर हसरंगा ने 4 रन बटोरे. मगर अगली दो बॉल पर लगातार दो चौके जमाते हुए हसंराग ने हांगकांग के उलटफेर करने के अरमानों पर पानी फेर दिया. श्रीलंका 4 विकेट से बाजी मारने में सफल रही और हसरंगा टीम की लाज बचा ले गए.