Vivian Richards Fan of Virat Kohli: विराट कोहली का फॉर्म सभी विरोधी टीमों पर भारी पड़ रहा है। कोहली इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली के प्रदर्शन के मुरीद हैं। अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। रिचर्ड्स ने कोहली की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि रिचर्ड्स ने क्या कहा।
2022 से अब तक 9 सेंचुरी लगा चुके हैं विराट
रिचर्ड्स ने कहा कि कोहली के बल्ले से साल 2019 से तीस साल तक कोई सेंचुरी नहीं आई थी। इसके बाद कोहली ने कमाल की वापसी से सभी को चौंका दिया है। कोहली 2022 के बाद से अभी तक कुल 9 शतक जड़ चुके हैं। रिचर्ड्स ने कहा एक चीज है, जो कोहली को सबसे अलग बनाता है, वह है उनकी मानसिक ताकत है। यही ताकत है जो उसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
ये भी पढ़ें:- SA vs AFG: क्या अभी भी क्वालीफाई कर सकता है अफगानिस्तान? अफ्रीका के लिए ये मैच क्यों है अहम
3 साल की अवधि कोहली के लिए बुरा दौर
रिचर्ड्स ने खराब दौर के दौरान कोहली को मिली आलोचना के बारे में भी विस्तार से बात की और कहा कि कोई भी खिलाड़ी भारत के स्टार से आगे नहीं देख सकता। यह ध्यान देने योग्य है कि जब कोहली ने नवंबर 2019 और सितंबर 2022 के बीच लगभग तीन साल की अवधि के दौरान शतक नहीं बनाया, तब भी भारत के स्टार ने लगातार 50+ स्कोर बनाना जारी रखा। उन्होंने टी20 और वनडे दोनों में 10 अर्धशतक बनाए और इस दौरान टेस्ट प्रारूप में छह ऐसे स्कोर बनाए।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: एडम गिलक्रिस्ट ने बताया भारत को हराने का तरीका, 4 खिलाड़ियों से दी बचने की सलाह
विराट की तुलना मुझसे की जाती है
रिचर्ड्स ने कहा कि विराट इस विश्व कप से पहले कुछ कठिन दौर से गुजर रहे होंगे। मैं विराट का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं लंबे समय से उन्हें देख रहा हूं, वह दिखाता है कि क्यों उसे महान सचिन जैसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों ने हम दोनों के बीच तुलना की है। मुझे विराट का उत्साह पसंद है।