Sehwag on Virat Kohli Century: रायपुर के मैदान पर विराट कोहली एक बार फिर महफिल लूट ले गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में किंग कोहली ने लगातार दूसरा शतक जमाया. कोहली आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. विराट के आगे स्टार गेंदबाजों से सजा साउथ अफ्रीका का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से पानी मांगता हुआ नजर आया.
कोहली ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान विराट ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए. कोहली के बल्ले से निकली एक और धांसू पारी पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है. वीरू ने कहा कि विराट के लिए सेंचुरी लगाना कोई रूटीन काम जैसा है.
---विज्ञापन---
कोहली के शतक पर वायरल वीरू का रिएक्शन
रायपुर में विराट कोहली के बल्ले से निकली लगातार दूसरी सेंचुरी पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विराट कोहली को 100 का नशा ही अलग है. हम लोग सेंचुरी गिन रहे होते हैं वो बस रूटीन का काम समझकर कर देते हैं. किंग की बैक टू बैक सेंचुरी. 53वां वनडे शतक. विराट हैं तो मुमकिन है. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमाल की सेंचुरी जमाई. ऋतुराज को देखकर लगा कि बैटिंग करना बेहद आसान है." कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 102 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान विराट ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
---विज्ञापन---
कोहली को दूसरे छोर से ऋतुराज गायकवाड़ का भी अच्छा साथ मिला. नंबर चार पर उतरे ऋतुराज ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की दमदार पारी खेली. ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो सिक्स जमाए. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी जमाई, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शमी नजरअंदाज, रिंकू का कटा पत्ता, टी-20 सीरीज के लिए ये 5 खिलाड़ी हुए इग्नोर
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक पोजीशन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर तीन पर खेलते हुए 46वां शतक जमाया. इसके साथ ही विराट ने अपने करियर में 10वीं बार लगातार दो या इससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.