TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘तुम्हारे क्यूट पागलपन से मुझे प्यार…’, विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर शेयर कीं खास तस्वीरें

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा सोमवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्हें उनके फैंस इस खास मौके पर विश कर रहे हैं तो वहीं पति और क्रिकेटर विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर अपने इमोशंस जताने में पीछे नहीं रहे। अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में बधाई दी। […]

Anushka Sharma Virat Kohli
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा सोमवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्हें उनके फैंस इस खास मौके पर विश कर रहे हैं तो वहीं पति और क्रिकेटर विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर अपने इमोशंस जताने में पीछे नहीं रहे। अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने इस दौरान अनुष्का की कई अनसीन फोटोज भी शेयर कीं। खूबसूरत पलों के अलावा विराट ने जन्मदिन के लिए एक नोट भी लिखा।

तुम्हारे क्यूट पागलपन से मुझे प्यार है

विराट ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अच्छे-बुरे हर समय में और तुम्हारे क्यूट पागलपन से मुझे प्यार है। जन्मदिन मुबारक हो माय एवरीथिंग अनुष्का शर्मा। इस प्यार से अभिभूत अनुष्का ने दिल के इमोटिकॉन के साथ शुभकामनाओं का जवाब दिया।
और पढ़िए - PAK vs NZ: फखर जमां को बाबर आजम ने दी थी ये सलाह, 3 शतक ठोकने के बाद बल्लेबाज ने किया खुलासा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दोनों को एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए देखा गया। वीडियो में दोनों पूरी तरह से स्वैग में नजर आए। एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन देकर लिखा- "डांस पे चांस।"
और पढ़िए - IPL 2023: इस सीजन सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे ये 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
अनुष्का और विराट को उनके फैंस प्यार से 'विरुष्का' कहते हैं। कपल ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। उनकी बेटी का नाम वामिका है। वह लगभग दो साल की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का फिल्म चकदा एक्सप्रेस में प्रतिष्ठित भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। स्पोर्ट्स बायोपिक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---