TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

विराट कोहली फैंस के लिए बुरी खबर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं दिखेगा ‘किंग’ का जलवा!

Virat Kohli: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दो मैच खेलने वाले हैं. वो दिल्ली के लिए 15 साल बाद ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे. पहले दिल्ली के मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले थे लेकिन अब ये शिफ्ट कर दिए गए हैं. फैंस अब विराट को RCB के होमग्राउंड में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.

विराट फैंस के लिए बुरी खबर

Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने वाली है. विराट कोहली दिल्ली के लिए ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे और इसी कारण से कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन ने दिल्ली के कुछ मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए. विराट को फिर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे. हालांकि, कोहली के प्रशंसकों के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं दिखेगा किंग का जलवा!

किंग कोहली IPL में RCB से खेलते हैं और इस टीम का होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है. IPL 2025 में RCB की जीत के बाद सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची और 11 लोगों को मौत हुई. इसी वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मैच नहीं हो रहे हैं. कर्नाटक सरकार ने KSCA को अनुमति दे दी थी कि सुरक्षा का सही तरह से ध्यान रखा गया, तो चिन्नास्वामी में मैच हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

KSCA ने विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के फैसले के बाद अलूर में होने वाले दिल्ली के मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट किया. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस की एंट्री बैन है. अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कर्नाटक सरकार के ऑर्डर के बाद चिन्नास्वामी में होने वाले मैचों को बेंगलुरु में स्थित BCCI CoE में शिफ्ट कर दिया गया है. KSCA को मंगलवार सुबह इस बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने टीमों को BCCI CoE में मैच शिफ्ट किए जाने के बारे में बता दिया है. ऐसे में कोहली का जलवा अब चिन्नास्वामी में नहीं दिख पाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- आयुष म्हात्रे-वैभव सूर्यवंशी की बढ़ी मुश्किलें! पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद BCCI ले सकती है कड़ा एक्शन

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे कितने मैच?

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली दो मैच खेलने वाले हैं. खबरों की मानें, तो वो शुरुआती दो मैचों का हिस्सा बनेंगे. कोहली 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलने वाले हैं और ये बात दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कन्फर्म कर दी. इसके अलावा कोहली 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि ये दोनों ही मैच अब BCCI CoE में शिफ्ट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- कब, कहां और कैसे देखें Rohit Sharma-Virat Kohli के विजय हजारे ट्रॉफी मैच? जानें LIVE Streaming से जुड़ी डिटेल्स


Topics:

---विज्ञापन---