Virat Kohli At Vadodara Airport Viral Video: विराट कोहली की जबरदस्त पॉपुलैरिटी एक बार देखने को मिली जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे. कप्तानी से हट जाने और लंदन में अपना घर खरीद लेने के बावजूद, कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े अट्रैक्शन बने हुए हैं, और फैंस उनसे मिलने या उनकी एक झलक पाने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2026 को खेला जाना है.
विराट के लिए क्रेजी हुए फैंस
जैसे ही विराट कोहली हवाई अड्डे के टर्मिनल से बाहर निकले, उनकी झलक पाने के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई. जोर-जोर से नारे गूंज उठे क्योंकि फैंस आगे बढ़े और अपने मोबाइल फोन उठाकर फोटो या वीडियो लेने की कोशिश करने लगे. उत्साह जल्द ही अराजकता में बदल गया, जिससे सुरक्षा कर्मियों को दखल देना पड़ा और स्टार क्रिकेटर के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा.
---विज्ञापन---
सुरक्षा अधिकारियों ने हालात को संभाला
हालात और ज्यादा मुश्किल हो गए जब कोहली भारी भीड़ के कारण टीम बस की ओर बढ़ने में स्ट्रगल कर रहे थे. एक पल के लिए वो साफ तौर से नाराज दिखाई दिए, जब भारी संख्या में फैंस उनके रास्ते में रुकावट डाल रहे थे. सुरक्षा अधिकारियों ने उनके लिए सेफ पैसेज एनश्योर करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंतजाम कड़ा कर दिया.
---विज्ञापन---
जबरदस्त फॉर्म में कोहली
ये क्रेजी वेलकम ऐसे वक्त में दिखा है जब कोहली वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज की मुश्किल शुरुआत के बाद, जहां उन्हें लगातार 2 डक आउट का सामना करना पड़ा, उन्होंने सिडनी में अच्छी तरह से बनाए गए 50 रन के साथ मजबूत वापसी की. इसके बाद उन्होंने उसी लय को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जारी रखा, लगातार दो शतक बनाए और एक और पचास रन के साथ खत्म किया. कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज में 302 रन बनाए और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' से नवाजे गए.