Virat Kohli Mimics Arshdeep Singh: इंडियन बैटिंग स्टार विराट कोहली नेशनल कैंप में एक रिलैक्ड और खुशमिजाज मूड में लौटे, जब भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू कीं. वडोदरा में ट्रेनिंग कैंप के दौरान, कोहली को अपने टीममेट्स के साथ हल्के-फुल्के पल का लुत्फ उठाते दिखे. इसके कारण सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले टीम माहौल खुशनुमा बन गया.
अर्शदीप की नकल करते दिखे विराट
ये मजेदार माहौल नेट सेशन के दौरान सबसे अच्छी तरह से देखा गया जब कोहली थोड़े वक्त के लिए एंटरटेनर बन गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करने आते देखकर, कोहली ने मजाक में उनके खास रन-अप की नकल की, कदम और हिलने-डुलने को कॉमिक अंदाज फैंस के गुदगुदाने के लिए काफी. विराट की तरफ से की गई इस मिमिक्री ने आसपास के खिलाड़ियों को तुरंत हंसी से भर दिया और ट्रेनिंग की सीरियसनेस को थोड़ा कम कर दिया.
---विज्ञापन---
हंसी नहीं रोक पाए साथी खिलाड़ी
ये मजाकिया अंदाज देखकर वहां मौजूद टीम इंडिया के दूसरे स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. रोहित की मुस्कान ने कैंप का माहौल और खुशनुमा कर दिया, जो कि रिलैक्स्ड होते हुए भी फोकस्ड नजर आ रहे थे. विराट और रोहित साफ तौर से एक-दूसरे की कंपनी का लुत्फ उठाते देखे गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘नन्हें विराट’ से मिलकर किंग कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, फोटो देख आ जाएगी स्टार क्रिकेटर के बचपन की याद
शानदार फॉर्म में किंग कोहली
विराट कोहली को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचेज के दौरान सीरीज का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया था, जिसमें उन्होंने 3 मुकाबलों में 302 रन बनाए और उनका एवरेज 151 का रहा. उस परफॉरमेंस ने उन्हें आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया, जो सिर्फ रोहित के पीछे रहे.