Virat Kohli Meets His Childhood Lookalike: विराट कोहली की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ की तैयारी के दौरान एक दिल छू लेने वाला पल आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वडोदरा में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान, भारत के स्टार क्रिकेटर ने यंग फैंस से मिलने और ऑटोग्राफ देने के लिए समय निकाला. बच्चों के ग्रुप में एक बच्चा दिखा जिसकी शक्ल-सूरत में बचपन वाले कोहली से काफी मिलती-जुलती है. इस वजह से फैंस का अटेंशन उनकी तरफ गया.
स्माइल रोक नहीं पाए कोहली
ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरों में कोहली बच्चों के साथ बातचीत करते हुए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जो इस इत्तेफाक को देख काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत इस समानता को पहचान लिया और फोटो को बड़े पैमाने पर शेयर करना शुरू कर दिया, और उस लड़के को 'मिनी कोहली' कहने लगे. कई यूजर्स ने बच्चे की तुलना कोहली की बचपन की तस्वीरों से की, जिससे भारतीय बल्लेबाज के बारे में चल रही चर्चा में पुरानी यादों का तड़का लग गया.
---विज्ञापन---
साल का पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे कोहली
ये वायरल मोमेंट ऐसे वक्त में आया है जब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के बिजी शेड्यूल से पहले रिलैक्स और कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं. वो इस हफ्ते की शुरुआत में वडोदरा पहुंचे, ये शहर 15 साल में पहली बार पुरुषों के वनडे मैच की मेजबानी करने वाला है. कोहली का एयरपोर्ट पर फैंस ने स्वागत किया और टीम में शामिल होने के तुरंत बाद सीधे ट्रेनिंग के लिए चले गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर पर कुत्ते ने किया हमला, बाल-बाल बचा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, वीडियो वायरल
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 3 वनडे मैच खेलने वाली हैं, सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में होगा, इसके बाद 14 जनवरी को राजकोट और 18 जनवरी को इंदौर में मैच होंगे. वनडे के बाद, दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 इंटरनेशल सीरीज में भी आमने-सामने होंगी. कोहली 'ब्लैककैप्स' के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए एक्साइटेड होंगे.