Virat Kohli gives Jersey to Babar Azam: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद जहां अन्य खिलाड़ी सेलिब्रेट कर रहे थे। वहीं इसी बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा दिया।
कोहली ने बाबर को गिफ्ट की जर्सी
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर भिड़ते हैं लेकिन उसके बाहर दोनों के बीच काफी प्रेम और सम्मान है। इसी का एक उदाहरण भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भी देखने को मिला। जब बाबर आजम कोहली से मिलने गए। तो विराट ने उनका दिन बना दिया। चेज मास्टर ने पाकिस्तानी कप्तान को अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी भेंट की। इसके बाद दोनों ने जमकर बातचीत भी की।
बाबर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
मैच के बाद की प्रस्तुति में बोलते हुए, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी करारी हार के कारणों पर प्रकाश डाला और बल्लेबाजी विभाग को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की और अच्छी स्थिति में पहुंच गए थे लेकिन मध्यक्रम पारी को आगे बढ़ाने में विफल रहा।
बाबर ने कहा कि- "हमने अच्छी शुरुआत की। हमने अच्छी साझेदारी की। हमने बस सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारियां बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक मध्य क्रम में हमारा पतन हो गया और अंत अच्छा नहीं रहा। हमारे लिए अच्छा नहीं है। जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 280-290 का लक्ष्य बनाना चाहते थे, लेकिन पतन के कारण हमें नुकसान उठाना पड़ा और कुल स्कोर अच्छा नहीं रहा।'