TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

‘धन्यवाद पुजी मेरी जॉब आसान…’ Pujara के रिटायरमेंट पर आया Virat Kohli का पहला रिएक्शन

Kohli Pujara Retirment: चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है।

Virat Kohli

Kohli Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन दो दिन बाद सामने आया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए पुजारा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही विराट ने नंबर चार पर अपनी जॉब को आसान बनाने के लिए भी पुजारा का धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि 24 अगस्त को पुजारा ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

पुजारा के रिटायरमेंट पर क्या बोले कोहली?

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए पुजारा को उनके बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "पुजी नंबर चार पर मेरी जॉब को आसान बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आपका करियर कमाल का रहा। बहुत-बहुत बधाई आपको और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।" पुजारा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

---विज्ञापन---

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे पुजारा

पुजारा लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। पुजारा ने भारत की ओर से कुल 103 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 43 की औसत से खेलते हुए कुल 7195 रन ठोके। अपने टेस्ट करियर में पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्धशतक जमाए।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही उन्होंने खेले 5 वनडे मैचों में कुल 51 रन बनाए। विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया ने पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया, जिसमें पुजारा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। पुजारा ने इस सीरीज में खेले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में कुल 521 रन ठोके।


Topics:

---विज्ञापन---