TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

ICC Rankings: वनडे के नए ‘किंग’ बने विराट कोहली, धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, रोहित की बादशाहत हुई खत्म

Virat Kohli ICC Rankings: विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बादशाहत को खत्म कर दिया है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली वनडे क्रिकेट के नए किंग बन गए हैं. विराट को लगातार धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है.

Virat Kohli became New number one ODI batter

Virat Kohli ICC Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम विराट कोहली को मिल गया है. किंग कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बैटर बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की बादशाहत को खत्म कर डाला है.

किंग कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और पिछली पांच पारियों में वह दो शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भी उन्होंने 93 रनों की धांसू पारी खेली थी. हालांकि, हिटमैन को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब नंबर तीन पर खिसक गए हैं.

---विज्ञापन---

कोहली बने नंबर वन

37 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना रहे किंग कोहली इस फॉर्मेट में अब नंबर वन बल्लेबाज भी बन गए हैं.एक के बाद एक धांसू इनिंग का इनाम उन्हें आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है. कोहली के अब कुल 785 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा से नंबर एक की कुर्सी छीन ली है. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 91 गेंदों में 93 रन जड़े थे.

---विज्ञापन---

हालांकि, पहले एकदिवसीय मैच में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. रोहित को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के बैटर डेरिल मिचेल नंबर 2 पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे वनडे में बदल गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, गिल-गंभीर ने कराई स्टार ऑलराउंडर की वापसी

'विराट' फॉर्म में कोहली

विराट कोहली इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज में कोहली ने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया था. अपनी इसी फॉर्म को विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले एकदिवसीय मैच में जारी रखने में सफल रहे हैं. वडोदरा में किंग कोहली ने भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था. उन्होंने 8 चौके और एक सिक्स की मदद से 93 रनों की उम्दा पारी खेली थी, जिसके बूते टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देने में सफल रही थी.


Topics:

---विज्ञापन---