IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और हर मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल विराट कोहली ने दूसरी पारी में 8 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं वहीं दुनिया भर में 250 इनिंस से भी कम में इसे हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारत के सितारे विराट कोहलीलगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल अंतर्राष्टीट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने इसे 576 पारियों में हासिल किया था लेकिन कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है और इसी के साथ वे दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।
और पढ़िए –‘मजा आ गया…’, अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्मिथ को दी धमकी, ताली पीट हंसे कोहली
Most Runs in International Cricket: इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन