Happy New Year 2023: 2022 का आज आखिरी दिन है और देश और दुनिया के सभी लोग नए साल के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। इस न्यू ईयर का धूमधाम से स्वागत करने के लिए हर कोई अगल अलग जगहों पर जा रहा हैं ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी कैसे पीछे रह जाते। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इसे एंजॉय कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ फोटो शेयर किया है।
भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली साल की शुरुआत में खराब फॉर्म और डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मैच भी कम ही खेल रहे थे। लेकिन एशिया कप 2022 में उन्हें टीम में शामिल किया गया और यहां पर उन्होंने शानदार पारी खेली और इसके बाद उनकी वापसी का दौर चलता रहा। वे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ के अपना लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया।
औरपढ़िए -मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंऔरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें