Virat Kohli: विराट कोहली ने कल श्रीलंका के खिलाफ 166 रनों की शानदार पारी खेली, इस पारी में किंग कोहली ने चौके छक्कों की बारिश कर दी। विराट ने शतक बनाने के बाद तो 50 रन महज 21 गेंदों में बना दिए। इस दौरान उनका हर एक छक्का देखने लायक रहा।
कल विराट कोहली ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। विराट कोहली ने पहले इतमिनान से 100 रन बनाए और उसके बाद पारी का गियर ही बदल दिया। विराट ने अगले 50 रन महज 21 गेंदों में जड़ दिए, जिसमें एक बाद एक छक्के और चौके शामिल थे। विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें कुल 13 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।
औरपढ़िए -IND vs SL: ‘100 शतक जड़ेंगे Virat Kohli अगर..’ सुनील गावस्कर ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
बता दें कि किंग कोहली तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, वह लगातार एक बाद एक धासू पारियां खेल रहे हैं, विराट ने पिछले 4 मैचों में 3 शतकीय पारी खेली हैं, जिसमें एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया है, जबकि दो शतक श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो मैचों में बनाए हैं।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें