VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हुई है. पहले क्वार्टर फाइनल में मुंबई और कर्नाटक के बीच भिड़ंत हुई. जहां पर मजबूत नजर आ रही है मुंबई की टीम को वीजेडी मेथड के कारण 55 रनों से जीत मिली. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी और सौराष्ट्र के बीच टक्कर देखने को मिली. बारिश से प्रभावित इस मैच में सौराष्ट्र की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ सौराष्ट्र और कर्नाटक की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है.
देवदत्त पडिक्कल ने तोड़ा मुंबई का सपना
कर्नाटक ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शम्स मुलानी ने 86 रन बनाए तो वहीं कप्तान सिद्धेश लाड ने 38 रन बनाए. जिसके कारण ही मुंबई की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 254 रन ही बना सकी. बेंगलुरू के लिए विद्याधर पाटिल ने 3 विकेट हासिल किए तो वहीं विध्वाथ कवरप्पा और अभिलाष शेट्टी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
---विज्ञापन---
मुंबई को इस मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी खली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली. वहीं करुण नायर ने भी नाबाद 74 रन बनाए. बारिश के कारण जिसके बाद मुकाबला रुक गया. अंत में वीजेडी मेथड के कारण कर्नाटक 55 रनों से मुकाबला जीत गई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर आफत का ‘ट्रिपल’ अटैक, बीसीसीआई और गौतम गंभीर की बढ़ी परेशानी
यूपी के शानदार सफर का हुआ अंत
रिंकू सिंह की कप्तानी में लगातार 7 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. जहां पर सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यूपी की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 310 रन बनाए. अभिषेक गोस्वामी ने 88 रन बनाए तो वहीं समीर रिजवी ने भी नाबाद 88 रन जोड़े. रिंकू सिंह ने आज सिर्फ 13 रन ही बनाए. सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने 3 विकेट अपने नाम किया. अंकुर पनवर और प्रेरक मांकड़ ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र के लिए कप्तान हार्विक देसाई ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. वहीं प्रेरक मांकड़ ने भी 67 रन बनाए. चिराग जानी ने भी अहम 40 रन बनाए. 40.1 ओवर में जब सौराष्ट्र की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए थे. उस समय बारिश ने इस मैच पर भी असर डाला. जिसके कारण ही वीजेडी मेथड के कारण सौराष्ट्र की टीम को 17 रनों से जीत मिली.
ये भी पढ़ें: ‘हमें ICC ने कुछ नहीं…’, बांग्लादेश के वेन्यू बदलने को लेकर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, BCB को लगा करारा झटका